जैसे ही हमारा देश आजाद हुआ, भ्रष्टाचार भी आजादी पूर्वक अपने पंख फ़ैलाने लगा और धीरे धीरे भ्रष्टाचार ने शिष्टाचार का रूप ले लिया.पता ही न चला कब इस भ्रष्टाचार रुपी शिष्टाचार ने सुविधा शुल्क का रूप ले लिया.और इसे सामाजिक मान्यता मिल गयी. जिसे सरकारी कार्यालयों में अपना काम कराना होता , उन्होंने घूस को सुविधा शुल्क मान कर देना शुरू कर दिया ,तो लेने वाले अधिकारी अपने अधिकार समझ कर घूस लेने लगे. बेचारे दोनों मजबूर थे , घूस देने वाला भी और घूस लेने वाला भी. क्योंकि देने वाले की मजबूरी थी अपने काम को शीघ्र करवाने की , अपने कार्य को अपनी इच्छानुसार कराने की, उसकी मजबूरी थी अपने गलत कार्यों से सजा से बचने की. इसी प्रकार लेने वाले की मजबूरी होती है अपने बच्चों को अच्छे से पालने की, अपने बच्चों को, परिवार को दुनिया की अधिकाधिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने की , उसकी मजबूरी होती है अपनी नौकरी बचाने की , उसकी मजबूरी है अफसरों की निगाहों में ऊँचा उठकर अपने भविष्य को सुरक्षित करने की अथवा अपना प्रोमोशन करवाने की, यदि वह घूस नहीं लेगा,तो अफसर को बड़ी रकम दे कर कैसे खुश कर पायेगा, और फिर वह भी तो नौकरी पाने के लिए, पोस्टिंग कराने के लिए मोटी रकम बड़े अधिकारीयों को दे कर आया था. वह खर्च बसूल करना उसकी मजबूरी है.अब क्योंकि की अफसरों तक उसका अंश पहुँचता है तो खौफ कैसा.मिल बाँट कर खाने वे हमेशा सुरक्षित जो रहते हैं.यदि दुर्भाग्यवश किसी सिरफिरे ने घूस लेते हुए पकड़ भी लिया तो भी घूस दे कर छूटने की पूरी सुविधा भी तो है.परन्तु यह भी एक विचारणीय प्रश्न है की अधिकतर लोग भ्रष्टाचार के जाल में मजबूरी में फंसे हुए हैं, यदि उन्हें नौकरी करनी है अपने परिवार पालने हैं तो भ्रष्टाचार से हाथ मिला कर चलना पड़ेगा.
भ्रष्टाचार अब कोई समस्या नहीं रह गयी है, अपरोक्ष रूप से ही सही जनता ने, नौकरशाहों ने और स्वयं सरकार ने इसको मान्यता दे दी है. प्रत्येक कार्य के लिए उचित दर निर्धारित की जा चुकी है और कोई विवादित विषय नहीं रह गया है. परन्तु एक और जिन्ह ने जन्म ले लिया है जिससे सब डर गए हैं, वह जिन्ह जो पूरे के पूरे सरकारी राजस्व को डकारने के लिए मुंह बाये खड़ा है. अर्थात नित खुल रहे मन्त्रीयों द्वारा प्रायोजित घोटाले.पहले जो घोटाले करोड़ों के होते थे धीरे धीरे बढ़ कर हजारों करोड़ तक पहुँच गए हैं,अब तो यह रेकोर्ड भी तोडा जा चुका है घोटालों की रकम लाखों करोड़ हो चुकी है. जिसके सामने सभी पूर्ववर्ती घोटाले बौने लगने लगे है. इन बड़े घोटालेबाजों का पेट इतना बड़ा हो गया है पूरे राजस्व के संग्रह को कुछ ही झटकों में डकारने में समर्थ हैं. आम आदमी की समस्या को हल करने की , उसको समर्थवान बनाने की न तो पहले किसी को चिंता थी और न अब है. अब तो जो देश का विकास होता है उसका लाभ धनवानों को या घोटाले बाजों को ही होता है, वह और अमीर होता जाता है ,गरीब व्यक्ति और भी गरीब होता जा रहा है.भ्रष्टाचार बनाम सुविधा शुल्क ने घोटाले बाज देशों की श्रेणी में सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर लिया है.जय भ्रष्टाचार. जय शिष्टाचार जय हिंद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें