मंगलवार, 5 अप्रैल 2011
अन्ना हजारे तुम जियो हजारो साल
अन्ना हजारे के आमरण अनशन एवं उनके नेक कार्य के समर्थन मे उठने वाले जन सैलाब् से आभास होने लगा है,देश की एक सौ इक्कीस करोड जनता के दिन बहुरने वाले हैं। शीघ्र ही जनता को भ्रष्ट नेता एवं भ्रष्ट तन्त्र से निजात मिलने की संभावना बन गयी है। अब तो हमे अपनी सोच मे बदलाव लाना होगा जैसे हमारी धारणा बन गयी है नैतिक पतन की पराकाष्ठा के युग मे वही व्यक्ति ईमान दार है जिसे बेइमानी का अवसर प्राप्त नही हुआ ।आज भी देश मे अनेकों ईमानदार, देश भक्त लोग मौजूद् है जो सिर्फ़ अपना नही सबका कल्याण चाहते हैं, सबके लिये लड्ते लड्ते अपनी जान देने से भी पीछे नही हटते ।हमारे अन्ना जी के प्रयास ,उनका संघर्ष, उनकी कार्य शैली एक ज्वलन्त उदहारण के रूप मे हमारे सामने है।जो समाज की दिशा बदलने में सक्षम हैं. --
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें