प्रारंभ अप्रैल 2016
हमारे देश के कर्णधार अर्थात नेताओं की अक्ल का दिवाला निकल चुका है। यही कारण है है की निरंतर गैर जिम्मेदार बयान बजी करते रहते हैं।जब फंस जाते हैं तो सफाई देने का प्रयास करते हैं देखते हैं कुछ विवादस्पद बयानों के अंश;
मुंबई मराठियों की है, अन्य प्रदेशों से आए नागरिकों की नहीं.....................(राज ठाकरे।ऍम एन एस)
देश को खतरा इस्लाम से भी अधिक कट्टर हिन्दू आतंकवाद से है...............(राहुल गाँधी कांग्रेस )
दिल्ली में अन्य प्रदेशों से आए लोग अपराध करते हैं.................................(पी चिदंबरम गृह मंत्री )
केंद्रीय मंत्री मंडल में सिर्फ एक मुस्लमान मंत्री गुलाम नवी आजाद हैं और वह भी कश्मीर के हैं (आजम खान स।पा।)
मुख्य मंत्री जम्मू कश्मीर कहते हैं कश्मीर का भारत में पूर्ण विलय नहीं हुआ है।(उमर अब्दुल्ला )
पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर के अनुसार वायु यान में इकोनोमी क्लास में केत्तल(पशु) सफ़र करते हैं।(शशि थरूर )
उपरोक्त बयानों से स्पष्ट है,हमारे देश की बागडोर कैसे नेताओं के हाथ में है जो आपने विवादित बयान देकर देश को संकट में डालते रहते हैं।शायद ऐसे नेताओं को चुनकर भेजने में कहीं न कहीं हम यानि आम जनता भी जिम्मेवार है।
प्रिय पाठकों
प्रबुद्ध नागरिक होने के नाते हम सबका कर्तव्य है,की समाज में व्याप्त विकृतियों को संज्ञान में लें और यथाशक्ति उनको दूर करने का प्रयास करें.मेरे ब्लॉग लिखने का मकसद भी यही है.आपके द्वारा भेजे गए सुझाव आलोचनाएँ, विचार मेरे लिए प्रेरणा स्रोत साबित हो सकते हैं.धन्यवाद.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें