धर्म मानव के लिए है. या मानव धर्म के लिए.
जिस प्रकार विश्व में धर्म के नाम पर युद्ध की स्तिथि बन गयी है, ऐसा लगता है, प्रत्येक धर्म पूरी मानवता को अपना गुलाम बना लेना चाहता है. शायद धर्माधिकारी धर्म के वास्तविक उद्देश्य को भूल गए हैं. धर्म का वास्तविक उद्देश्य मानवता की सेवा करना है, मानव को सभ्यता के दायरे में रखकर समाज में मिलजुलकर, शांति पूर्वक, जीवन व्यतीत करने का मौका उपलब्ध कराना है.किसी भी व्यक्ति को जन्म से पूर्व धर्म चुनने की स्वतंत्रता नहीं होती. उससे नहीं पूछा जाता की वह कौन से देश और कौन से धर्म के समाज मैं जन्म लेना चाहता है. परन्तु प्रत्येक धर्म अपने जातकों को उसके नियम और आस्थाओं को मानने के लिए बाध्य करता है. पर क्यों?उसे तर्क संगत तरीके से अपने धर्म की विशेषताओं से प्रभावित क्यों नहीं किया जाता?उसे अपनी इच्छा अनुसार धर्म चुनने क्यों नहीं दिया जाता ? प्रत्येक धर्म का अनुयायी अपने धर्म को श्रेष्ठ एवं अन्य धर्म को मिथ्या साबित करता है. जबकि सबका उद्देश्य उस अज्ञात शक्ति तक पहुंचना है, जिसे विश्व का निर्माता माना गया है.
आस्था को सिर्फ आस्था तक ही सिमित क्यों नहीं किया जा सकता. प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आस्था या विश्वास को मानने का अधिकार क्यों नहीं है?उसे अपने तर्क के आधार पर किसी धर्म को मानने की छूट क्यों नहीं दी जाती ?
क्या मुझे वेद पुराण जैसे धर्म ग्रंथों की बातों पर इसलिए विश्वास करना चाहिय क्योंकि मैं हिन्दू परिवार में पैदा हुए हूँ?
क्या मुझे कुरान एवं उसकी आयतों में इसलिए आस्था रखनी चाहिए क्योंकि मेरे जन्म दाता मुस्लिम हैं? और मुझे सच्चा मुस्लमान साबित होना होगा?
मुझे बाइबिल के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिय क्योंकि मैं ईसाई हूँ या ईसाई परिवार में जन्म लिया है ,और मेरे माता पिता ईसाई धर्म के अनुयायी हैं?
अधिकतर धर्माधिकारी तर्क की धारणा सामने आते ही आग बबूला हो जाते हैं, वे सहन नहीं कर पाते. मानवता की सच्ची सेवा ,धर्म को लागू करने में नहीं , इनसानियत को लागू करने में होनी चाहिए. वही विश्व कल्याण का रास्ता प्रशस्त कर सकता है.
--
7 टिप्पणियां:
"मानवता की सच्ची सेवा ,धर्म को लागू करने में नहीं , इनसानियत को लागू करने में होनी चाहिए. वही विश्व कल्याण का रास्ता प्रशस्त कर सकता है."
आपकी यह बात एक गंभीर चिंतन की ओर अग्रसर करती है. विडंबना यह है कि सभी प्रचलित धर्म कानूनन परिभाषित हैं लेकिन इंसानियत का धर्म कहीं परिभाषित नहीं है और न ही कोई न्यायालय इसे धर्म कह कर संबंधित करता है. प्रचलित और संगठित धर्म धन और सत्ता का खेल खेलते हैं. फिर भी इंसनियत अपनी ड्यूटी पर हाज़िर रहती है.
'शब्द पुष्टिकरण' हटा दीजिएगा तो टिप्पणी देने में आसानी हो जाएगी. धन्यवाद.
.
"मानवता की सच्ची सेवा ,धर्म को लागू करने में नहीं , इनसानियत को लागू करने में होनी चाहिए. वही विश्व कल्याण का रास्ता प्रशस्त कर सकता है."
Very well said ! Humanity must be our religion !
.
चुनने का विकल्प तो होना ही चाहिए।
लेकिन आपका अंग्रेजी में परिचय लिखना अच्छा नहीं लगा। हिन्दी अपनाइए और ब्लाग से अंग्रेजी को विदा कीजिए।
.
I am sorry for typing in English here, hence removing my comment.
Google transliteration is giving trouble in typing in Hindi.
Personally I love both the languages equally.
Why to deprive anyone from commenting in any other languages ?
Anyways..apologies again !
Will be careful in future.
.
धर्म और विचारों की स्वतंत्रता का कोई संबंध नहीं है। धर्म अगर अपने अनुयायियों को तर्क के आधार पर किसी धर्म को मानने की छूट देने लगे तो इनका अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाये। क्योंकि धर्म टिके ही कल्पित और अनुमानित धारणाओं पर हैं। सार्थक पोस्ट के लिए आभार।
पढ़ें- गर्व से कहो...
chandan ji acording to your advice i have converted my profile into hindi .but here it is possible to write in hindi. thanks.
dhanyvad sajjan ji ,dhanyavad zeal ji(whatever u may or your name)
एक टिप्पणी भेजें